Monday, 23 September 2019

Sep -Dec 19

दोस्तों से ही चहरे पर हंसी ,उनसे ही आंखों में नमी ,
दोस्तों से ही अकेलापन  ,उनसे ही होती पूरी हर कमी ,

दोस्तों से ही रंग मेरी होली में ,उनसे ही उजाला मेरी दीवाली का,
दोस्तों से ही सुर मेरे गीतों में ,उनसे ही हर शेर मेरी कवाली का,

दोस्तों से ही नाराज़गी मेरी ,उनसे ही हर राज मेरा ,
दोस्तों से ही रंगीन मेरी ज़िन्दगी की महफ़िल , उनसे ही सफल हर काज मेरा ,
बस यही खयाल आता है जागते सोते
कैसी होती ज़िन्दगी  गर दोस्त न होते।




ज़िन्दगी में गम यूंही कम नहीं
फिर क्यूं ढूंढ़ते हो दोस्ती में भी रिश्ते  तनाव के,
आज जो है उसमे मसरूर रहो मेरे  दोस्तों
क्यों और की चाहत में गवाते हो ये  लम्हे  प्यार के

फ़िक्र में तेरी कोई दुनिया भूल गया ,
और तुम हो कि दुनियादारी में ही उलझी हो ।

तुम्हारे बिन हमें ये जिन्दगी अच्छी नहीं लगती,
सनम तेरी निगाहों की नमी अच्छी नही लगती,
मुझे हासिल हुई दुनियां की दौलत और ये शोहरत
,मिला सब कुछ मगर तेरी कमी अच्छी नहीं लगती

आजा तुझे मैं प्यार करूं
तेरी जुल्फों से खेलूं
और अपने जस्बाताओं का इकरार  करूं ।
आज जो पल है ,कल हो ना हो
आजा इस एक पल में तैयार तेरे लिए एक संसार करूं

काश बिछड़ पाता तेरी यादों से... तुझसे बिछड़ने के बाद
सुना है कि कब्र में भी साथ जाता है यादों का सिलसिला

यूं रूठा ना करो तुम हमसे
इस नाज़ुक दिल का लिहाज करो
हम तो यूंही घायल है तेरी निगाहों से
बेवजह खंजर को न  इस्तेमाल करो

आपका होना बड़ा  खुशगवार हमें ,
आप थे तो कोई खलिश ना थी,
आपके वजूद का हमारी जिंदगी में हम एहतराम करते हैं,
शायद इसलिए लिए आज अलविदा कहने से डरते हैं,

पर वक़्त का दस्तूर है ,जो आज पास  कल वही दूर है,

आंखों से ओझल हो जाएंगे आप हमारी ,
पर  रहगुजर में आपका बसेरा रहेगा ,
दिल में खला ,और आंखें नम होंगी हर उसकी ,
जो आज आपको अलविदा कहेगा।
 उनकी खुशी की खातिर हमने मायूसी को भी गले लगा लिया ,
हमसफ़र क्या बने वह हमारे  हमने सारे जहां से मुंह फिरा लिया,
उन्हें खबर भी नहीं उनकी हसी के  लिए हमने क्या क्या सहा,
और आज लगते हैं इलज़ाम हमपर वो , जिन्होंने हमें अलविदा कहा ।

 गर इश्क़ है तो निजात क्यूं
दर्द और दवा की बात क्यूं
दिल लगाया जो, खलीश तो होगी
ढूंडे बिना ख्याबों के अब रात क्यूं।



Sunday, 4 August 2019

Aug19

खुदा ने  खुश होकर पूछा मुझसे ,
क्या चाहिए तुझे बता ,
दोस्त की दोस्ती मांगी मैंने
और कुछ नहीं इसके सिवा ,
ऐसा क्या है दोस्ती में ,खुदा ने
जब सवाल किया,
मैंने भी दिल खोल कर दोस्ती पर बयान दिया,
मेरी इस ज़िन्दगी का आगाज है वो,
मेरे हर जख्म का हमराज है वो,

उसका ख्याल आते ही मैं अपना आज भूल जाता हूं
उसके साथ होने से मैं अपने लड़कपन कि यादों में झूल जाता हूं,
ऐसा है यार मेरा , उसबिन सुना संसार मेरा ।
सुनकर मेरा बयान खुदा का मन भर आया ,
आज मुझे भी एक दोस्त चाहिए ,उसने ये फरमाया
🙏🏻🙏🏻🙏🏻
इस दोस्ती के दिवस पर
खुदा से इल्तज़ा करता हूं
सबको  ऐसा एक दोस्त मिले
बस यही दुआ करता हूं💐💐💐


आ छूपा लूं तुझे अपनी आगोश में
तेरा यह  दर्द देख जिया भी नहीं  जाता ,
अजीब है जस्बात कमबख्त,
जिसकी चाह वो पास नहीं
और याद को उसकी दूर किया भी नहीं जाता ।

Tuesday, 23 July 2019

July19

 कोई पराया अपना सा लगने लगा है,
आंखों में इक हसीन सपना सा सजने लगा है,
हर वक़्त मुस्कुराने लगा हूं मैं
अजीब  गुदगुदा सा मंजर अब खयालों में बसने लगा है।


कौन कहता है मंज़िल दूर है
हमने आंख बंद कर के खुदा को पास पाया है।

तुझसे मिलकर जीवन एक सपना सा लगाने लगा है,
जाने क्या एहसास है कि कोई बेगाना अपना सा लगने लगा है

Sunday, 9 June 2019

June 19

रूह की खामोशी को समझ सके
उसे हमराज बनायो अपना,
जो हाथ थाम ले तेरा सबके सामने
उसी के साथ जीवन का  सजायो सपना ।

तेरा मेरा यह  रिश्ता बेनाम रहने दे, नाम देकर बदनाम ना कर।
जो भी है धड़कनों में रहने दे ,
जुबां पर लाकर यह किस्सा सरेआम ना कर।
ज़माना समझ ना पाएगा,
इस नासमझ जमाने का इतना एहतराम ना कर ।

उस हवा के एक झोके ने तेरी खुशबू से क्या मिला दिया,
मेरी रूह अब तक मदहोश है
जाने क्या जादू किया उस  भीनी भिनी सी खुशबू ने,
अच्छा खासा दिल मेरा अभी तक बेहोश है।

कभी जो हमारे हमसफ़र थे ,
आज  वो हमें याद भी नहीं करते,
मजबूरी होगी कोई उनकी ,
बस यही सोचकर हम खुदा सें कोई फरियाद भी नहीं करते ।

ताउम्र ख्वाबों सी  फिर भी गिला तुम्हे
हमने कई देखे हैं दफन बिना जनाजों के।
तुम्हे चिंता दरवान नहीं दरवाज़े पर ,
हमने देखे कई मकान बिना दरवाजों के।

दिल तो कब से घायल है तेरे नैनो के  वार से ,
मरहम ढूंढ रहा हूं तेरे मखमली  रुखसार से
इतना गारूर अच्छा नहीं ,
ए हसीना कभी मुड़कर देख हमें भी प्यार से।


Monday, 13 May 2019

Maikhana

Baithenge jab maikhane mein tere madhoshi ki halat mein ...
Tab jikr karana shayad dil ke raaj khul jaein..
Yunhi kalam chalti nahin  kore kagaz ke dil par ..
Tu nazar jhuka kar iss dil ko ghayal kar ...to shayad kuch Alfaaz nikal aaein ...


मेरी सर्गोशी में इतना मशरूफ ना हो  जाओ की खुद की खुदी को भूला दो ।
डूबना ही है जो तुम्हे तो खुद ki खोज में डूबो ,
और मन की गहराइयों  का पार को तुम्हे मिले तो मुझे भी इतला दो।

कुछ तो जादू है उस नज़र का
की नजर मिलते ही सब भूल जाता हूं।
अजीब मंजर है दिल का
कभी दोस्तों में होकर भी तनहा हूं , और कभी तनाही में  मुस्कुराता हूं।

Dil ke zhakham kisko dikhaein ke dil mein koi utarata hi nahin ...
Waisey to Kayi aaye the iss rah par .
.chaley bhi kuch kadam saath ..
Kuch hawa ke saath rukh mod gaye ..kuch saath hoke bhi saath schod gaye ..
Ab to bus yakeen sa nahin hai ke koi haale dil samjeyga ..
Ajeeb sa naasoor hai yeh ki kisi bhi dawa se zakham bharata hi nahin...
Dil ke zhakham kisko dikhaein ke dil mein koi utarata hi nahin ...

जब उतरे तेरी मुस्कान मेरे दिल में , फिर मुझे होश कहां,
आंखों में तेरी वह नशा है,
जो मदमस्त कर दे सारा जहां,
इनसे गर बच भी जायूं  तो कैद  कर लेती है तेरी जुल्फें,
नायब कारीगरी हो तुम उस खुदा की ,
यह नाचीज़ बचकर तुमसे जाए तो जाए कहां।

तेरी इस कल कल में मेरा आज ना निकाल देना,
तेरा कुछ ना जाएगा बस चंद लम्हों की बात है ,
आज इकरार कर के मेरा जीवन सवार देना ।

.
Dhal gaya din ..raat baki hai
Najane kis kiski yaad baki hai...
Bus inhi yaado ki mehfil mein aahein bharata hoon..
Aur fir subah hone ka intezar karata hoon
Subah hotey hi tera didar ho jaye ...aur
Teri madmast aankhon mein mera dil jo jaye ...
Kash aisa mera her sawera ho...
Mere jism par teri bahon ka ghera ho...
Bus yunhi khalayon ki rahguzar se gujarata hoon..
Aur fir subah hone ka intezar karata hoon...


Tuesday, 12 March 2019

Zindagi ki rahguzar

रहगुजर से जो हम गुज़रे ,कई चेहरे याद आए ,
कुछ मुस्कुराते हुए कुछ मुरझाए,
यह हसीन पड़ाव हैं ज़िदंगी के रखना  संभाल कर,
जाने किस मोड़ पे ज़िन्दगी की शाम होजाए।


प्यार में  उम्र और हर उम्र में प्यार,
बस शब्दों का हेर फेर है
एहसासों पे हैं ज़िन्दगी बिन अहसास ज़िन्दगी अंधेर है


मेरे दिल के राज थे उस
कोरे कागज़  में जो तूने पड़ लिए
अल्फ़ाज़ तो सिर्फ पर्दा थे
ऊन राजो पर ।

 Bepanah Mohabbat ki thi tumse,
Tum Jo kehte hum kar jate
Tumne yuhi bewajah hath Lal kiye mere khoon se,
Tum bas Nazar Faer lete to ham yuhi mar jate

हुस्न तेरा इक शमा
जिसपर हर परवाना अपना दिल सेक रहा,
जब तुम औड़ कर चांदनी निकलती होगी छत पर ,
एक बार चांद भी सोचता होगा 
की वो आइना देख रहा।


हुस्न है तेरा  जादू,
की हर दीवाना दिल फेक रहा,
जब औड़ कर निकलती हो चांदनी छत पर ,
एक बार चांद भी सोचता होगा ,
की वो आइना  देख रहा

तनहा तेरी याद में तन्हाइयों से बातें करता सूना सा जीवन,
कभी तेरी हंसी की सरसराहट, कभी तेरी आंखों की मस्तियां , बस इसी धरोहर से भरा मेरा मन,
तन्हा तेरी याद में तन्हाइयों से बातें करता सूना सा जीवन।
भीड़ से अब डर लगता है,   सन्नाटे से अब संगीत उभरता है,
सूनेपन की गहराइयों की शहनाई, और तेरी सांसों की बांसुरी से मधुर बना मेरा अकेलापन,
तन्हा तेरी याद में तन्हाइयों से  बातें करता सुना सा जीवन।

Friday, 11 January 2019

Nazrana dil ka

तेरे रसीले होंठों को देखूं ,या तेरे नशीले नयनों को।।
जिसको भी देखूं मदहोश हो जाता हूं।।
 तुझसे मुहब्बत जबसे हुई ,चाह कर भी होश नहीं मुझे ,
बस तेरी ही यादाओं में डूबा खुद को पाता हूं।।


कभी तूफान कभी सन्नाटा ,
अजब है मेरे यारों की महफ़िल
कभी दिल खोल कर ठहाके,
तो कभी खामोशियों से भरी दरायों सी मंज़िल।।

Paraya kar diya ek din mein ...
Jo kal tak humraaz hone ki baatein kar rahe the...
Humney ek pal ki mulakat mein sabkuch kah diya..
Aur ek woh hain ki bewajah dar rahe the...


कुछ तो है तेरी मुस्कान में जो दिल थम जाता है,
खुदा  ने बड़े इत्मीनान से यह काम किया होगा
कुदरत के कई खूबसूरत नायाब टोफों में एक तेरी हंसी है
खुदा   ने शायद इसे बना कर वह सांचा ही  तोड़ दिया होगा।


शुक्रगुजार हूं इस  ज़िन्दगी का ,की तू मेरा हमसफ़र है।
तू मेरी हंसी ,तू मेरा चैन,तू मेरा जनेजीगर है।
तुझ बिन तन्हा हूं ,तेरे दामन में मेरा जहां है।
कहने को मस्त मौला हूं, पर तू जहां  मस्तानापन मेरा वहां है।
तू है तो मेरा वजूद है नहीं तो अमृत भी मेरा जहर है ।
शुक्रगुजार हूं इस  ज़िन्दगी का ,की तू मेरा हमसफ़र है





तुम गुलाबो पर पड़ीं  सुबह की शबनम ,या कोई पाक आयत हो।
मेरी ज़िंदगी रब्बानी हो गई जिससे तुम खुदा की वो इनायत हो।
शुक्रगुजार मैं उस नूर -ए -इलाही का , की उसकी नजरें करम से तुम मिले ,
और ख़तम हुई  जैसे  खुदा से कोई  पुरानी अदावत हो।
मेरी ज़िंदगी रब्बानी हो गई जिससे तुम खुदा की वो इनायत हो।

Tuesday, 8 January 2019

Dil ke nagame


तेरे चेहरे का तिल बड़ा अच्छा लगता है
तेरा पाक साफ दिल बड़ा अच्छा लगता है।
तेरा मुस्कुराता चेहरा देख कर अपनी सुबह का आगाज करता हूं
तू यूंही मुस्कुराती रहे , बस यही  दुआ  सुबह शाम करता हूं।


तुम्हारी हर सुबह हसीन , तुम्हारी हर शाम रंगीन हो।
जहां भी रहो तुम सदा खिलखिलाती रहो ,तुम्हारी ज़िन्दगी गम विहीन  हो ।।



टूटे हुए दिल के उज़दे हुए गुलशन में ,
जाने कब फिर गुल खिलेंगे।।
ये दिलरुबा ,दिल तोड़के अब यूं बेरुखी न दिखा
की अब बिछडे जाने कब फिर हम तुम मिलेंगे।।
गर जमाना न माना तो तुझे उठा के ले जाऊंगा,
जो तू भी न मानी तो तुझे तुझसे चुरके ले जाऊंगा।।
तेरे संग ही जीवन , तुझ बिन एक पल भी
मुमकिन नहीं की हम जिलेंगे।।
टूटे हुए दिल के उज़दे हुए गुलशन में ,
जाने कब फिर गुल खिलेंगे।।





मध भरे तेरे होंठो का जब खयाल आता है,
चीरता हुआ इक खंजर जिगर में उतर जाता है।।
कभी हाले दिल पूछने तो आ जलिम,
कि तुझे एक नजर भर देखने को को दिल मचल जाता है।।
दीवाना हूं कि हर ढलती शाम को तेरा इंतजार करता हूं,
यूंही तेरे इंतज़ार में मेरा हर पल गुजर जाता है।।
आज शायद तेरा दीदार होगा,२
बस यही सोच कर हर शाम तेरी गली से यह दीवाना गुजर जाता है।।
मध भरे तेरे होंठो का जब खयाल आता है,
चीरता हुआ इक खंजर जिगर में उतर जाता है।।






बहुत खुश था जब कुछ  न था मेरे पास ,तेरे सिवा 
तेरे लिए जहां लेने गया और तुझे ही खो दिया।।
एक वक़्त था तेरी तस्वीर देख कर जिया करते थे ,
और आज तेरी  ही तस्वीर देख कर रो दिया ।।
ये ज़िन्दगी तेरा मिजाज़ क्या है ,
कभी हंसते थे हम  भी खुल कर ,
तूने ऐसी करवट मेरी की हमें गम के समुंदर में ही डुबो दिया ।।
बहुत खुश था जब कुछ  न था मेरे पास ,तेरे सिवा 
तेरे लिए जहां लेने गया और तुझे ही खो दिया।।



आज ना रोको दिल के गुब्बार कहने दो
इससे पहले कि तेरी मेरी दास्तां बदनाम हो जाए।।
उजाले अपनी यादों के साथ रहने दो ,
जाने किस गली में ज़िन्दगी की शाम हो जाए ।।



ये ज़िन्दगी तू ही बता, किससे करें यह दिल गिला
मैंने चांदनी की तमन्ना की थी, पर रात की सीयाई के सिवा मुझे कुछ ना मिला।।


क्या सल्तनत इस जमीं की, क्या ज़न्नत उस आसमां की
तेरा प्यार जो मिले तो , ठुकरा दूं खुदाई दोनों जहां की।।




करीब आते आते उनसे इतने दूर हुए,
की उनके साथ का आंचल तक छूट गया।।
दूरियां कयामत की थी कि कम करते करते सांसों का कारवां टूट गया।।
आज कब्र में भी इंतजार उनके मान जाने का ,

मेरा महबूब को मुझसे बातें करते करते रुढ़ गया।

Monday, 7 January 2019

Dil se

चाहत कारोबार नहीं ,दिलका मसला
इसमें जबरदस्ती नहीं ।
धनदौलत को क्या  बटोरना , बटोरो दोस्ती ।
धनदौलात खर्च हो सकती है ,दोस्ती नहीं।।


हर दुआ में तू , हर अर्जी में तू ,मेरी हर खाव्हिश में तू।
ए खुदा , ऐसी ज़िन्दगी ना देना जिसमे  तू ना हो ।
हर  रहगुजर में तू , हर ख्वाब में तू , मेरे हर अंदाज़ में तू।
तेरे बिन बस हड़मास मैं, जिसमे रूह ना हो।


कई आए कई गए , हल्ला करके ,चीखकर चिल्लाकर।
सन्नाटे ने भी शोर मचाया  जब मैने  सुना कान लगा कर।
ये मेरे दिलके राजदार आ कभी शोर सन्नाटे का सुने ।
दोस्ती की इस डोर में आ मिलकर अपने गम बुने ।


 चला था अकेले ही में ज़िन्दगी से लड़ने।
तेरा साथ मिला तो ज़िन्दगी से प्यार हो गया ।।
यूंही भटक रहा था ज़िन्दगी की अनजान राहों पर ।
तूने जो थामा हाथ मेरा मंज़िल का दीदार हो गया ।।
अब छोड़ के न जाना मेरी सांसों की डोर टू जाएगी ।
अबके जो तू रूठी तो ज़िन्दगी रूठ जाएगी।।
जबसे तुझे देखा है फिर से जीने लगा हूं।
तेरी सांसों से सांस मिलते ही ज़िन्दगी से करार हो गया।।
चला था अकेले ही में ज़िन्दगी से लड़ने ।
तेरा साथ मिला तो ज़िन्दगी से प्यार हो गया


तेरे होठों के जाम  पी जाने को दिल करता है ।
तेरी तस्वीर को देखता हूं तो फिर से जी जाने को दिल करता है।।
मेरा कसूर क्या है बता जब भी तेरी याद आए बस आंख बंद कर के तेरी यादों में खो जाने का दिल करता है।।


Nayana terey nayano ki neend chura loon..
Jab bhi tu nayano ke zharokein bund kare usmey mein khud Ko chupa loon....
Raat bhar yunhi tere khwabon ki rahgujar se gujroon ...
Aur subah subah jab tu palkon ko kholey terey liye sapno  ka ek jahan  saja doon ...

Tere aane se mehfil  jawan ho jati hai...
Yun ruth ke na jayon husn ki malika
Tere jaaney se mehfil sunsan ho jati hai..


Bewafa to zindagi hai...
Ek din zarroor thukraeygi..
Tum ek baar ajma ke to dhekho ..
Khuda kasam Bewafayi bhi bewafa no ho payegi ...

Unkey aane se peheley unki khusboo lekar ke aati hain
Mainey jab bhi kiya intezar unka ..
Mujsey pehley mere dil ka paigam untak pahonchati hai ...
Shukrgujar hoon in hawayaon ka unkey pass na hote huye bhi unka pass hone ka ahsas de jati hain ..


Woh Ashiq hai jo apani mahbooba ki yaad mein aanhein Bharata hai ....
Main  Shayar hoon jo shabdo sey khilwad karata hai...
Ye mere dost dono ko ek taraju mein tolane ki majboori nahin ....
Aashiqi shayar bana sakati hai .. par shayar Ashiq ban zaye yeh koi zarroori nahin .....


टूटे दिल  का दर्द तुम क्या जानो जैनी
खून उबलता है दिल मचलता है
देखने वाले तो जलती शमा देखते है
पर कौन जाने की मोम  के पुतले में बाती  का जिगर जलता है

Tum aur yeh Kudrat

हर रोज़ देखता हूं तुझे और इस कुदरत को
पर एक बात  समझ नहीं आई है।
कौन किसका प्रतिबिंब है और कौन किसकी परछाई है।।

डूबते हुए सूरज की लाली है तेरे गालों पर
 या खिलाती हुई कलियों ने तेरे होठों की रंगत चुराई है।।
इन काली घटायों ने सीखी है अदा तेरी जुल्फों से
या इन वादियों को तुमने हसने की अदा सिखाई है।।

हर रोज़ देखता हूं तुझे और इस कुदरत को
पर एक बात समझ नहीं आई है।
कौन किसका प्रतिबिंब है और कौन किसकी परछाई है।।

तेरे सांसों की गर्माहट चांद की चांदनी से है।
या इन हवाओं ने तेरे बदन की खुशबू चुराई  है ।
शाम का शबाब है तेरे हुस्न से  ।
या इस मौसम ने चंचलता तेरी आंखों पाई है।।

हर रोज़ देखता हूं तुझे और इस कुदरत को
पर एक बात समझ नहीं आई है।
कौन किसका प्रतिबिंब है और कौन किसकी परछाई है।।





तेरे ख्वाबों में खोया रहूं
बस यही सोचकर आंखे बंद करता हूं।।
अकेला तो कभी डरा नहीं मौत से भी
तुझसे मिलने के बाद जाने किस बात से डरता हूं।।
बस उस घड़ी का इंतजार है जब मिलूंगा तुझसे
कैसा होगा वह मंज़र यही सोच सोच कर आहें भरता हूं।।

क्यूं खफा खफा   सा लगता है यार मेरा ,
क्यूं भुझा भुझा सा लगता है फुलझड़ियों सा चेहरा  ।।
तू कहे तो तोड़ लाऊं हंसी कहीं से तेरे लिए ,
यूं अच्छा नहीं लगता मुखेगुल्जार पे झुर्रियों का घेरा ।।


बेनकाब chera


jo dil mein wohi jubaan par ..
Duniya chahe jo bhi samaje..
Dil apana saaf rakhata hoon..
Chhupate hai apana asali chehara log yahan nakabon ke peeche
main apana chehara benakab rakhata hoon.

Ek ladaki baarishyon mein bhigi si paani mein aag lagaiye ,
Yoon kamjor dilon ka imtehaan nahin lete koi  issey samjhaiye...
Haseen hai, jawan hai, udd jati jahan mun chai...         
Aisey hi dilon pe vaar karogi to dhekhana koi diwana na bun jai...

एक वो हैं ,की कुछ काम था आ न  सके
एक हम हैं हर काम छोड़ चले  आए
एक वो हैं कि हमे देख कर भी ना रुके
और एक हम है कि हर मोड़ पे उन्हें रुक रुक कर देखते आए।।।


जख्म दिए है इतने इस जहां ने
की ऐतबार  रहा अपनों पर
तुझे क्या हाले दिल दिखाऊं ए मुसाफिर,
रहने दे पड़ा नक़ाब दिल के ज़ख्मों पर।।।।

dost

दोस्तों से है ज़िन्दगी
वरना हाले दिल किसको सुनाता मैं।।
दोस्ती तेरी मरहम
वरना किस किस से ये ज़ख़्मी दिल छुपाता मैं।।


Dil ko dilse rafata ho to lafazon ki kya zarroorat....

Gar aana hai tujhey to aaja ..
Kyun dhoondata  hai fursat....
Insaan bus kal kya hoga issi se darta hai..
Doston se milana ho to waqt nikalna padata hai...