Sunday, 15 September 2024

Oct 23

 सूरज की पहली किरण भी  ढूंढती है की कहां तुने अपना रुखसार रखा है।

बहिशत का नजारा ही तो है ,जो तुमने नींद की चौखट पर  आफताब पहेरदार रखा है।

(रुखसार meaning cheek 

आफताब means sun

बहिशत means swarg jaisa)


यूं बिजिलियां ना गिरायो

 कई कमजोर दिल वाले भी तेरे हमसफर होंगे।

तेरा कुछ न जायेगा गर थोड़ा नूर कम कर लोगी ,

उनका सोचो जो तेरे कातिल हुस्न के वार से बेखबर होंगे।