रहगुजर से जो हम गुज़रे ,कई चेहरे याद आए ,
कुछ मुस्कुराते हुए कुछ मुरझाए,
यह हसीन पड़ाव हैं ज़िदंगी के रखना संभाल कर,
जाने किस मोड़ पे ज़िन्दगी की शाम होजाए।
प्यार में उम्र और हर उम्र में प्यार,
बस शब्दों का हेर फेर है
एहसासों पे हैं ज़िन्दगी बिन अहसास ज़िन्दगी अंधेर है
मेरे दिल के राज थे उस
कोरे कागज़ में जो तूने पड़ लिए
अल्फ़ाज़ तो सिर्फ पर्दा थे
ऊन राजो पर ।
Bepanah Mohabbat ki thi tumse,
Tum Jo kehte hum kar jate
Tumne yuhi bewajah hath Lal kiye mere khoon se,
Tum bas Nazar Faer lete to ham yuhi mar jate
कुछ मुस्कुराते हुए कुछ मुरझाए,
यह हसीन पड़ाव हैं ज़िदंगी के रखना संभाल कर,
जाने किस मोड़ पे ज़िन्दगी की शाम होजाए।
प्यार में उम्र और हर उम्र में प्यार,
बस शब्दों का हेर फेर है
एहसासों पे हैं ज़िन्दगी बिन अहसास ज़िन्दगी अंधेर है
मेरे दिल के राज थे उस
कोरे कागज़ में जो तूने पड़ लिए
अल्फ़ाज़ तो सिर्फ पर्दा थे
ऊन राजो पर ।
Bepanah Mohabbat ki thi tumse,
Tum Jo kehte hum kar jate
Tumne yuhi bewajah hath Lal kiye mere khoon se,
Tum bas Nazar Faer lete to ham yuhi mar jate
हुस्न तेरा इक शमा
जिसपर हर परवाना अपना दिल सेक रहा,
जब तुम औड़ कर चांदनी निकलती होगी छत पर ,
एक बार चांद भी सोचता होगा
की वो आइना देख रहा।
हुस्न है तेरा जादू,
की हर दीवाना दिल फेक रहा,
जब औड़ कर निकलती हो चांदनी छत पर ,
एक बार चांद भी सोचता होगा ,
की वो आइना देख रहा
तनहा तेरी याद में तन्हाइयों से बातें करता सूना सा जीवन,
कभी तेरी हंसी की सरसराहट, कभी तेरी आंखों की मस्तियां , बस इसी धरोहर से भरा मेरा मन,
तन्हा तेरी याद में तन्हाइयों से बातें करता सूना सा जीवन।
भीड़ से अब डर लगता है, सन्नाटे से अब संगीत उभरता है,
सूनेपन की गहराइयों की शहनाई, और तेरी सांसों की बांसुरी से मधुर बना मेरा अकेलापन,
तन्हा तेरी याद में तन्हाइयों से बातें करता सुना सा जीवन।